दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
फोटो फाइल संख्या 25 कुजू डी : क्षतिग्रस्त वाहन कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के कुजू डायवर्सन 4/6 लेन सड़क पर बुधवार की रात करीब 11 :30 बजे कार पलटने से उदयनारायण दयाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रांची मेडिको भेज दिया गया. […]
फोटो फाइल संख्या 25 कुजू डी : क्षतिग्रस्त वाहन कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के कुजू डायवर्सन 4/6 लेन सड़क पर बुधवार की रात करीब 11 :30 बजे कार पलटने से उदयनारायण दयाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रांची मेडिको भेज दिया गया. घटना में नवीन उर्फ गुड्डू बाल -बाल बच गये. कुजू पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया. जानकारी के अनुसार, हुंडई कार (जेएच 02डब्लू/8811) कुजू डायवर्सन से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान कार असंतुलित होकर डायवर्सन के हाईवाल से टकरा कर पलट गयी. इसमें कार में सवार रोला सिलवार हजारीबाग निवासी उदयनारायण दयाल (45 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि संजय प्रसाद व कार चालक दीपक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दुर्घटना में नवीन उर्फ गुड्डू बाल- बाल बच गये.