प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का संदेश

25बीएचयू-7-संगीत की धुन पर थिरकते लोग.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना क्षेत्र में गुरुवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. इससे पूर्व बुधवार की रात को नयानगर के ईसाई समुदाय के लोग चर्च में जुटे. प्रभु यीशु को याद किया. मेन रोड पोचरा स्थित असेंबली ऑफ विलिवर्स चर्च में क्रिसमस की धूम रही. सुबह से ही धर्मावलंबी चर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

25बीएचयू-7-संगीत की धुन पर थिरकते लोग.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना क्षेत्र में गुरुवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. इससे पूर्व बुधवार की रात को नयानगर के ईसाई समुदाय के लोग चर्च में जुटे. प्रभु यीशु को याद किया. मेन रोड पोचरा स्थित असेंबली ऑफ विलिवर्स चर्च में क्रिसमस की धूम रही. सुबह से ही धर्मावलंबी चर्च में जुटने लगे. यहां सामूहिक प्रार्थना की गयी. सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. इस दौरान जिंगल बेल जिंगल बेल सहित नागपुरी गीत संगीत पर लोग थिरकते देखे गये. वहीं, अल्फा एकेडमी पोचरा के संस्थापक अजहर मसीह ने सबको बधाई देते हुए प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने व दूसरों की मदद करने का संदेश दिया. यहां सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ. मौके पर पॉल डेविड मसीह, रजनी मसीह, भाई अल्फा, सुमन, अकांक्षा, ऐरन अल्फा, आयशा, मंजुला, मनीषा, रीतू, सुनीता, निधि, विक्की, अविनाश, संतोष, अनिल, अमित आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version