याद किये गये निर्मल महतो
समाचार का फोटो फाइल 25पीटीआर-जे में मौके पर पहुंचे लोगपतरातू.पीटीपीएस डाक घर के समीप शहीद निर्मला महतो स्मारक स्थल पर निर्मल महतो की जयंती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर निरंजन लाल, जिप झरी […]
समाचार का फोटो फाइल 25पीटीआर-जे में मौके पर पहुंचे लोगपतरातू.पीटीपीएस डाक घर के समीप शहीद निर्मला महतो स्मारक स्थल पर निर्मल महतो की जयंती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर निरंजन लाल, जिप झरी मुंडा, मुखिया किशोर महतो, देवेंद्र जोशी, सुजीत कुमार पटेल, सहदेव सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बादशाह मुंशी, नरेश महतो, रेखा सिंह, ऋद्धिराज, विनोद कुमार साहू, अंजन कुमार, गोविंद महतो, रूपलाल, बसंत साव, मनोज वर्मा, वारिस खान, संजीव कुमार, गोविंद सोनी, रंजन भगत, गणेश ठाकुर, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.