कोकराझार की घटना के विरोध में कैंडल मार्च

फोटो फाइल 25आर-पी-कैंडल मार्च में शामिल झामुमो के नेता व कार्यकर्ता.रामगढ़. असम के बोड़ो उग्रवादियों द्वारा 64 आदिवासियों की हत्या के विरोध में गुरुवार को झामुमो रामगढ़ जिला कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला. मृतकों को 25-25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गयी. कैंडल मार्च गांधी चौक से सुभाष चौक तक निकाला गया. मार्च में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

फोटो फाइल 25आर-पी-कैंडल मार्च में शामिल झामुमो के नेता व कार्यकर्ता.रामगढ़. असम के बोड़ो उग्रवादियों द्वारा 64 आदिवासियों की हत्या के विरोध में गुरुवार को झामुमो रामगढ़ जिला कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला. मृतकों को 25-25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गयी. कैंडल मार्च गांधी चौक से सुभाष चौक तक निकाला गया. मार्च में फागू बेसरा, छेदी महतो, विनोद किस्कू, अनमोल सिंह, मधु साव, संतोष कुमार, सुरेश साव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version