124 मरीजों की जांच करायी गयी
रामगढ़. शांतिधारा फाउंडेशन के तत्वावधान में रामगढ़ के छावनी जनरल अस्पताल में लोगों की नि:शुल्क जांच करायी गयी. शिविर में आये 124 लोगों का इलाज छावनी जनरल अस्पताल के डॉ सांत्वना शरण, डॉ यूके साह व डॉ पी बनर्जी ने किया. ज्ञात हो कि प्रत्येक माह की अंतिम शुक्रवार को छावनी जनरल अस्पताल आने वाले […]
रामगढ़. शांतिधारा फाउंडेशन के तत्वावधान में रामगढ़ के छावनी जनरल अस्पताल में लोगों की नि:शुल्क जांच करायी गयी. शिविर में आये 124 लोगों का इलाज छावनी जनरल अस्पताल के डॉ सांत्वना शरण, डॉ यूके साह व डॉ पी बनर्जी ने किया. ज्ञात हो कि प्रत्येक माह की अंतिम शुक्रवार को छावनी जनरल अस्पताल आने वाले सभी मरीजों का निबंधन शुल्क शांतिधारा फाउंडेशन द्वारा जमा किया जाता है. उक्त जानकारी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी व सचिव प्रभात कुमार अग्रवाल ने दी है.