वसुंधरा होटल के मालिक को गिरफ्तार करें
मामला युवतियों के साथ सामूहिक दष्कर्म का चितरपुर.वसुंधरा वाटिका होटल के मालिक दिलीप साव को गिरफ्तार करने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले को लेकर पीडि़त युवती के गांव कसियाडीह थाना महुआटांड़ क्षेत्र के कमरुल अंसारी को समझौता के लिए भेजा गया था. पीडि़त युवती के गांवों वालों को इसकी सूचना […]
मामला युवतियों के साथ सामूहिक दष्कर्म का चितरपुर.वसुंधरा वाटिका होटल के मालिक दिलीप साव को गिरफ्तार करने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले को लेकर पीडि़त युवती के गांव कसियाडीह थाना महुआटांड़ क्षेत्र के कमरुल अंसारी को समझौता के लिए भेजा गया था. पीडि़त युवती के गांवों वालों को इसकी सूचना मिलने पर गांववालों ने उसे पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया. इसके कारण यहां दो गांवों में तनाव उत्पन्न हो गया. इस घटना की सूचना महुआटांड़ पुलिस को दी गयी. पुलिस कमरुल को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. कमरुल ने पुलिस को बताया कि रामगढ़ के एक नेता के आदेश पर इस मामले का समझौता कराया जा रहा था. उधर, घटना के बाद से वसुंधरा होटल को बंद कर दिया गया है. जबकि लोगों ने आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने पर सड़क जाम की चेतावनी दी है.