लीड)फ्लैग-दिल्ली से मानवाधिकार की टीम पहुंची रामगढ़
हेडिंग-खनन के दौरान हुई मौत की करेगी जांचप्राथमिकी व जांच रिपोर्ट की मांग की फोटो फाइल 26आर-जांच दल के सदस्य एसडीओ रामगढ़ के साथ.रामगढ़. मानवाधिकार आयोग, दिल्ली ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम को रामगढ़ भेजा है. टीम तोपा में वर्ष 2012 में कोयले के अवैध खनन के दौरान हुई मौत के साथ-साथ अन्य […]
हेडिंग-खनन के दौरान हुई मौत की करेगी जांचप्राथमिकी व जांच रिपोर्ट की मांग की फोटो फाइल 26आर-जांच दल के सदस्य एसडीओ रामगढ़ के साथ.रामगढ़. मानवाधिकार आयोग, दिल्ली ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम को रामगढ़ भेजा है. टीम तोपा में वर्ष 2012 में कोयले के अवैध खनन के दौरान हुई मौत के साथ-साथ अन्य मामलों की जांच करेगी. टीम में मानवाधिकार आयोग के पीएस राव व इशम सिंह शामिल हैं. टीम के लोग शुक्रवार को समाहरणालय पहुंच कर तोपा में 2012 में हुई घटना के संबंध में जिले के अधिकारियों से जानकारी ली. टीम के लोगों ने उस संबंध में हुई प्राथमिकी व जांच रिपोर्ट की मांग की है. अधिकारियों ने जिला स्तरीय गठित जांच द्वारा क्या रिपोर्ट दी गयी थी, इसकी भी जानकारी मांगी है. टीम के सदस्यों ने जिला प्रशासन से रामगढ़ जिले भर में अवैध खनन संबंधी जानकारी के साथ-साथ अवैध खनन के दौरान हुई घटनाओं में जिनकी मौत हुई है अथवा जो घायल हुए हैं, उनकी सूची के साथ-साथ की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी है.
