शिक्षा को बढ़ावा देना प्राथमिकता: योगेंद्र महतो
गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो का स्वागत फोटो फाइल 25आर-ए-योगेंद्र महतो का स्वागत करते लोग.रामगढ़.रामगढ़ का बेटा हूं. यही पर पला-बढ़ा और रामगढ़वासियों के आशीर्वाद से गोमिया जाकर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. उक्त बातें झामुमो से विजयी गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने रामगढ़ में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि गोमियावासियों ने आशीर्वाद […]
गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो का स्वागत फोटो फाइल 25आर-ए-योगेंद्र महतो का स्वागत करते लोग.रामगढ़.रामगढ़ का बेटा हूं. यही पर पला-बढ़ा और रामगढ़वासियों के आशीर्वाद से गोमिया जाकर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. उक्त बातें झामुमो से विजयी गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने रामगढ़ में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि गोमियावासियों ने आशीर्वाद देकर मुझे सेवा करने के लिए विधानसभा भेजा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता होगी. विस क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए पहल की जायेगी. इससे पूर्व विधायक योगेंद्र महतो नेहरू रोड स्थित सिद्धेश्वर धाम मंदिर पहंुचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर आजसू पार्टी के बिमल बुधिया, प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, पप्पू जस्सल, अनुज तिवारी, विभन सिंह, सुनील कोटेचा, गंगा भगत, पिंकू चौधरी, प्रदीप कुशवाहा, अनुज अग्रवाल, वीरू सिंह, अमित, आनंद अग्रवाल, अशोक छाबड़ा, मुन्ना प्रसाद आदि मौजूद थे. आजसू नेता व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया : रामगढ़ प्रखंड के मुरुबंदा निवासी योगेंद्र महतो ने आजसू के टिकट से गोमिया विधान सभा से चुनाव लड़ा था. 2009 का विधान सभा चुनाव उन्होंने आजसू की टिकट पर गोमिया से पहली बार लड़ा था. आज रामगढ़ पहुंचने पर उनके स्वागत में भारी संख्या में आजसू कार्यकर्ता ही जुटे. ज्ञात हो कि योगेंद्र महतो ने अपनी राजनैतिक जीवन की शुरुआत रामगढ़ में कांग्रेस से की थी. पूर्व विधायक स्व जमुना प्रसाद शर्मा को उनका पहला राजनीतिक गुरु माना जाता है.