विजेताओं को सम्मानित किया गया
फोटो -26 घाटो -6 खिलाडि़यों को सम्मानित करते महाप्रबंधक घाटोटांड़. कटक में आयोजित राष्ट्रीय कोका कोला अंडर 14 ब्यॉज फुटबॉल चैंपियनशिप में वेस्ट बोकारो फीडर सेंटर के दो खिलाड़ी निखिल करमाली व किशन कुमार ने झारखंड राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को उप विजेता का खिताब दिलाते हुए रजत […]
फोटो -26 घाटो -6 खिलाडि़यों को सम्मानित करते महाप्रबंधक घाटोटांड़. कटक में आयोजित राष्ट्रीय कोका कोला अंडर 14 ब्यॉज फुटबॉल चैंपियनशिप में वेस्ट बोकारो फीडर सेंटर के दो खिलाड़ी निखिल करमाली व किशन कुमार ने झारखंड राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को उप विजेता का खिताब दिलाते हुए रजत पदक हासिल की. इनके बेहतर प्रदर्शन के लिए टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन ने सम्मानित किया. डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर डिवीजन के मुख्य एचआरएम एसएस होता, खेल विभाग के प्रभारी राजीव रंजन सिंह, प्रशिक्षक मो रफीक, वरीय प्रबंधक रूपेश सिंह आदि उपस्थित थे.