तैलिक वैश्य समाज ने मनायी होली व दीपावली
फोटो फाइल संख्या 26 कुजू बी: खुशी का इजहार करते तैलिक वैश्य समाज के लोग मांडू.प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के पद पर रघुवर दास के नाम की घोषणा होते ही मांडू में तैलिक वैश्य समाज के लोगों ने होली व दीपावली एक साथ मनायी और भाजपा केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश नेतृत्व को बधाई […]
फोटो फाइल संख्या 26 कुजू बी: खुशी का इजहार करते तैलिक वैश्य समाज के लोग मांडू.प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के पद पर रघुवर दास के नाम की घोषणा होते ही मांडू में तैलिक वैश्य समाज के लोगों ने होली व दीपावली एक साथ मनायी और भाजपा केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश नेतृत्व को बधाई दी. बधाई देनेवालों में कृष्णा कुमार, ओंकार साव, धानेश्वर साव, बंशी साव, रोहित कुमार, युगेश्वर साव, मुंशी साव, रंजीत साव, राजू कुमार, धीरज साव, राजेश्वर साव, कुलदीप साव, महेंद्र साव, राजेश्वर साव, प्रकाश साव, भरत साव, अजीत साव, अजय कुमार, महेंद्र साव आदि ने बधाई दी है.