लीड) मनुष्य जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाये : सूर्यभूषण

26बीएचयू-4-पौध रोपण करते लोग.एनएसएस द्वारा पर्यावरण पर सेमिनार.भुरकुंडा.जेएम कॉलेज, भुरकुंडा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय सेमिनार के पांचवें दिन पर्यावरण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी सूर्यभूषण कुमार ने पौधरोपण किया. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

26बीएचयू-4-पौध रोपण करते लोग.एनएसएस द्वारा पर्यावरण पर सेमिनार.भुरकुंडा.जेएम कॉलेज, भुरकुंडा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय सेमिनार के पांचवें दिन पर्यावरण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी सूर्यभूषण कुमार ने पौधरोपण किया. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. वातावरण को संतुलित रखने के लिए यह जरूरी है. प्राचार्य रामानुज सिंह ने कहा कि आबादी को बसाने के लिए वनों को काटा जा रहा है. यह पर्यावरण के दृष्टिकोण से खतरनाक है. मौके पर स्वयं सेवकों द्वारा पर्यावरण पर क्विज का आयोजन किया गया. इकाई दो की पदाधिकारी प्रो सावित्री विश्वकर्मा ने कहा कि सफल प्रतिभागियों को सेमिनार समाप्ति पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर डॉ विनोद सिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह, प्रो अनिल सिंह, अभय कुमार, प्रमोद राय, विक्रम पासवान, विकास राम, देव कुमार, बालेदव करमाली, नेहा सिंह, नीलू करमाली, अंकिता, नेहा शर्मा, मंजु कुमारी, अमन हेंब्रम, बसंत, शंभु, ओम प्रकाश सिन्हा, प्रदीप टुडू, सोनी कुमारी, राजेश कुमार, कमलेश आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version