जानकारी से ही एड्स से बचा सकता है : डॉ राजेंद्र
26बीएचयू-5-पौध लगाते लोग.भुरकुंडा.राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के तत्वावधान में जवाहर नगर पंचायत के हुरूमगढ़ा में एड्स व पर्यावरण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डॉ राजेंद्र कुमार व प्राचार्य रामानुज सिंह ने किया. मौके पर डॉ कुमार ने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए इस बीमारी के […]
26बीएचयू-5-पौध लगाते लोग.भुरकुंडा.राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के तत्वावधान में जवाहर नगर पंचायत के हुरूमगढ़ा में एड्स व पर्यावरण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डॉ राजेंद्र कुमार व प्राचार्य रामानुज सिंह ने किया. मौके पर डॉ कुमार ने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए इस बीमारी के फैलने के वजहों को जानना व इसके मुताबिक सावधानी बरतना जरूरी है. प्राचार्य ने कहा कि लोगों को जागरूक कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. स्वयं सेवकों ने पंचायत भवन के आसपास 10 पौधे लगाये. इकाई एक के पदाधिकारी डॉ अशोक सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर को शिविर के समापन के दिन रक्तदान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रो अशोक सिंह, प्रो मुरलीधर सिंह, प्रो लखनलाल मोदी, प्रो वीके सिंह, प्रो विनोद सिंह, रामनारायण कुमार, मनोज कुमार, करण कुमार, आशुतोष कुमार, शिव कुमार साव, ददन सिंह, शुभम गिरी, नीरज गुप्ता, अजय तिर्की, सोनू वर्मा, रणविजय राय, प्रीतम विश्वास आदि उपस्थित थे.
