जनता के सुख-दुख में साथ रहेंगे : विनोद

झामुमो प्रत्याशी विनोद ने कहा फोटो फाइल 26आर-जी-पत्रकार सम्मेलन में विनोद किस्कू व अन्य.रामगढ़. झामुमो प्रत्याशी विनोद किस्कू ने रामगढ़ विस क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया है. शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर श्री किस्कू ने कहा है कि मैं रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता का शुक्र गुजार हूं कि उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

झामुमो प्रत्याशी विनोद ने कहा फोटो फाइल 26आर-जी-पत्रकार सम्मेलन में विनोद किस्कू व अन्य.रामगढ़. झामुमो प्रत्याशी विनोद किस्कू ने रामगढ़ विस क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया है. शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर श्री किस्कू ने कहा है कि मैं रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता का शुक्र गुजार हूं कि उन्होंने मुझे सम्मानजनक मत प्रदान किया. उन्होंने कहा कि वे रामगढ़ की जनता के सुख-दुख मे हमेशा साथ रहेंगे. पत्रकार सम्मेलन में छेदी महतो, सरदार अनमोल सिंह, महेंद्र मुंडा, बलराम हतो, छटु गंझू, लल्लू खान, नसीम अहमद कुरैशी, पवन करमाली, संजय करमाली, अखलेश यादव, लाल बाबू, भोलू भाई, टोनी खान, महेंद्र पांडेय, सेंपी खान, रवि नायक, नसीम खान, मंटू राम, शेखर राम, पप्पू खान, रतन कुमार, शनि कुमार, चंदन मुंडा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version