कई घर तोड़े, फसलें भी रौंदी

पतरातू : पतरातू क्षेत्र के गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. चौथे दिन भी हाथियों ने कई गांवों में तांडव मचाया. कई घरों को तोड़ डाला़ खेतों में लगी फसलें रौंद दी. मुर्गा-मुर्गी, बकरी को पैरों से कुचल डाला. साइकिल व बरतन को तोड़ दिया. हाथियों द्वारा घर तोड़े जाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 1:24 PM
पतरातू : पतरातू क्षेत्र के गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. चौथे दिन भी हाथियों ने कई गांवों में तांडव मचाया. कई घरों को तोड़ डाला़ खेतों में लगी फसलें रौंद दी. मुर्गा-मुर्गी, बकरी को पैरों से कुचल डाला. साइकिल व बरतन को तोड़ दिया. हाथियों द्वारा घर तोड़े जाने से कई ग्रामीणों के पास रहने तक की जगह नहीं बची है़.
ग्रामीण दहशत में हैं. जन प्रतिनिधियों व प्रशासन से लगातार हाथियों को भगाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक वन विभाग या प्रशासन की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है़

Next Article

Exit mobile version