मांडू में बंद रहा बेअसर

मांडू. प्रदेश में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री की घोषणा होने पर आहूत एक दिवसीय झारखंड बंद का प्रभाव मांडू में बेअसर रहा. अन्य दिनों के भांति एनएच 33 पर वाहनों का परिचालन हुआ. साथ ही सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय खुले रहे. इधर सीसीएल के पुंडी व हेसागढ़ा परियोजना में भी बंद का कोई असर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:02 PM

मांडू. प्रदेश में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री की घोषणा होने पर आहूत एक दिवसीय झारखंड बंद का प्रभाव मांडू में बेअसर रहा. अन्य दिनों के भांति एनएच 33 पर वाहनों का परिचालन हुआ. साथ ही सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय खुले रहे. इधर सीसीएल के पुंडी व हेसागढ़ा परियोजना में भी बंद का कोई असर नहीं दिखा. समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.