महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना

कुजू. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय कुजू में यूनियन के लोगों ने आवार्ड लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के जरिये यूनियन के लोगों ने आवेदन बनाकर महाप्रबंधक को दिया है. दिये गये आवेदन में कहा है कि ट्रांसपोर्ट में लगे 102 मुंशियों को केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:02 PM

कुजू. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय कुजू में यूनियन के लोगों ने आवार्ड लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के जरिये यूनियन के लोगों ने आवेदन बनाकर महाप्रबंधक को दिया है. दिये गये आवेदन में कहा है कि ट्रांसपोर्ट में लगे 102 मुंशियों को केंद्रीय सरकार औद्योगिक न्यायाधिकरण सह श्रम न्यायलय धनबाद के आवार्ड के अनुकुल नियमित कर लिया जाय एवं नियमित करने की प्रक्रिया को बल पूर्वक पालन करने की बात कही गयी है. मौके पर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, बसंत कुमार, राम विलाश प्रसाद, अवधेश सिंह, भुनेश्वर रजवार, जेपी सिंह, कार्तीक महतो, महेंद्र सिंह, अजय सिंह, उमेश सिंह, महावीर मांझी, बसंत सिंह, अशोक सिंह, बजरंग सिंह, गिरजा सिंह, हीरालाल बेदिया, बिमल सिंह, बिमल ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग शामिल है.