अवैध खनन के दौरान हुई मौत को लेकर जांच टीम तोपा पहुंची
कुजू. वर्ष 2012 में कोयले के अवैध खनन के दौरान तोपा में हुई ग्रामीणों की मौत को लेकर मानवाधिकार आयोग दिल्ली की द्वारा गठित जांच टीम ने शनिवार को तोपा कोलियरी पहुंची. गठित टीम के सदस्य पीएस राव व इशम सिंह ने तोपा कोलियरी के घटना स्थल का मुआयना किया तथा अवैध कोयला खनन के […]
कुजू. वर्ष 2012 में कोयले के अवैध खनन के दौरान तोपा में हुई ग्रामीणों की मौत को लेकर मानवाधिकार आयोग दिल्ली की द्वारा गठित जांच टीम ने शनिवार को तोपा कोलियरी पहुंची. गठित टीम के सदस्य पीएस राव व इशम सिंह ने तोपा कोलियरी के घटना स्थल का मुआयना किया तथा अवैध कोयला खनन के दौरान मारे गये लोगों के परिजनों व ग्रामीणों से बनवार गांव पहुंच कर मिले. साथ ही गांव का भ्रमण किया. और उनसे गांव की समस्याओं, रोजगार के साधन तथा सीसीएल के द्वारा ग्राम विकास व कोयला उत्खनन के दौरान लोगों की मौत किस प्रकार हुई आदि की जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यहां की समस्याओं की सामाधान के लिए महाप्रबंधक व सीसीएल के अन्य अधिकारियों के समक्ष रखा जायेेगा. और हल करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.