….रघुवर के नेतृत्व में झारखंड तरक्की करेगा

27बीएचयू-6-अपनी बात कहते दोनों नेता.भुरकुंडा. झारखंड में गैर आदिवासी सीएम के चयन पर विरोध जताना अनुचित है. राज्य का निर्माण यहां के आदिवासियों मूल वासियों के उत्थान के दृष्टिकोण से हुआ था. राज्य गठन के बाद लगातार 14 वर्षों तक नौ आदिवासी सीएम ने यहां की बागडोर संभाली. लेकिन राज्य का उत्थान नहीं हो सका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:02 PM

27बीएचयू-6-अपनी बात कहते दोनों नेता.भुरकुंडा. झारखंड में गैर आदिवासी सीएम के चयन पर विरोध जताना अनुचित है. राज्य का निर्माण यहां के आदिवासियों मूल वासियों के उत्थान के दृष्टिकोण से हुआ था. राज्य गठन के बाद लगातार 14 वर्षों तक नौ आदिवासी सीएम ने यहां की बागडोर संभाली. लेकिन राज्य का उत्थान नहीं हो सका. यह बात कोल फील्ड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य उदय कुमार सिंह व समाजसेवी अरविंद पांडेय ने कही है. नेताओं ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्रियों से यहां के आदिवासियों का न तो उत्थान हुआ, न ही विकास. आदिवासी आज भी पलायन को विवश हैं. जबकि राज्य खनिज संपदा से भरा-पूरा है. वर्तमान चुनाव में भी सभी आदिवासी मुख्यमंत्रियों को उनके आदिवासी बहुल क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा. नेताओं ने उम्मीद जतायी कि रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का समग्र विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version