profilePicture

..टीएसपीसी संगठन ने चिपकाया पोस्टर

फोटो फाइल संख्या 27 कुजू डी: चिपकाया गया पोस्टर कुजू. सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर टीएसपीसी संगठन ने पोस्टर चिपकाया है. चिपकाये गये पोस्टर में लिखा है कि सीसीएल कंपनी के महाप्रबंधक, पीओ होश में रहो, सीसीएल कंपनी विस्थापितों को प्रत्येक घरों के एक एक सदस्यांे को नौकरी, मकान, बिजली, पानी तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

फोटो फाइल संख्या 27 कुजू डी: चिपकाया गया पोस्टर कुजू. सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर टीएसपीसी संगठन ने पोस्टर चिपकाया है. चिपकाये गये पोस्टर में लिखा है कि सीसीएल कंपनी के महाप्रबंधक, पीओ होश में रहो, सीसीएल कंपनी विस्थापितों को प्रत्येक घरों के एक एक सदस्यांे को नौकरी, मकान, बिजली, पानी तथा खाना पकाने के लिये कोयला देने, कोलियरी से विस्थापित स्थानीय शिक्षिक छात्र नौजवानों को रोजगार मुआवजा देने, कंपनी द्वारा स्थानीय विस्थापितों के शिक्षा, चिकित्सा तथा प्रत्येक गांव में एंबुलेंस देने, लोकल सेल में विस्थापित मजदूर किसान महिला पुरुष को अधिकार व उचित मजदूरी देने, उद्योगपतियों द्वारा चलाये जा रहे कंपनियों को विस्थापित विरोध करने की बात कही गयी है. साथ ही निवेदक में रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, सीमांत सबजोनल कमेटी लिखा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version