हेडिंग-रामगढ़ की टीम रही विजयी फोटो फाइल संख्या 28 कुजू ए: खिलाडि़यों के साथ कुजू. नेशनल स्पोर्टिंग क्लब, तोपा द्वारा स्व टेकलाल महतो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को किया गया. मुख्य अतिथि तोपा परियोजना पदाधिकारी एके सिंह व विशिष्ट अतिथि तोपा पंचायत के मुखिया महादेव रविदास उपस्थित थे. मैच का शुभारंभ अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने व मन की ऊर्जा बढ़ाने के लिए खेल जरूरी है. खिलाडि़यों को खेल भावना से खेलना चाहिए. उदघाटन मैच संतोष इलेवन क्लब रामगढ़ बनाम नेशनल स्पोर्टिंग क्लब तोपा के बीच खेला गया. तोपा की टीम निर्धारित 14 ओवर में 97 रन बनायी. रामगढ़ की टीम 9 ओवर में 3 विकेट खोकर विजयी हासिल कर ली. रामगढ़ के सुरेंद्र करमाली को मैन ऑफ दी मैच दिया गया. इंपायर के रूप में पिंटू कुमार व तनवीर आलम थे. मौके पर गुलजार मियां, हसनैन अंसारी, अयूब अंसारी, एस अंसारी, कृष्णा रविदास, इरफान अंसारी, इकबाल अंसारी, एस अंसारी, इमरान अंसारी, राहुल सिंह, शाह हुसैन, अली मोहम्मद आदि उपस्थित थे.
फ्लैग-स्व टेकलाल महतो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट शुरू
हेडिंग-रामगढ़ की टीम रही विजयी फोटो फाइल संख्या 28 कुजू ए: खिलाडि़यों के साथ कुजू. नेशनल स्पोर्टिंग क्लब, तोपा द्वारा स्व टेकलाल महतो मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को किया गया. मुख्य अतिथि तोपा परियोजना पदाधिकारी एके सिंह व विशिष्ट अतिथि तोपा पंचायत के मुखिया महादेव रविदास उपस्थित थे. मैच का शुभारंभ अतिथियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement