पतरातू में कराटे का प्रशिक्षण

कराटे कैंप सह पिकनिक का आयोजन समाचार का फोटो फाइल 28पीटीआर-इ में कैंप में शामिल बच्चेपतरातू.मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गोसो कू रियू कराटे डो फेडरेशन के तत्वावधान में पीटीपीएस डैम पर कराटे कैंप सह पिकनिक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेंसई प्रमोद पाठक उपस्थित थे. कैंप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:02 PM

कराटे कैंप सह पिकनिक का आयोजन समाचार का फोटो फाइल 28पीटीआर-इ में कैंप में शामिल बच्चेपतरातू.मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गोसो कू रियू कराटे डो फेडरेशन के तत्वावधान में पीटीपीएस डैम पर कराटे कैंप सह पिकनिक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेंसई प्रमोद पाठक उपस्थित थे. कैंप में लगभग दो सौ कराटेकार शामिल हुए. कैंप में सेंसई विकास पाठक व धीरज पाठक ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया. कराटेकारों को लाठी डंडा चालन, डबल नान चाकू आदि का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. कैंप के बाद कराटेकारों ने पिकनिक का आनंद उठाया. कैंप को सफल बनाने में रवि शंकर, शैलेंद्र कुमार, राजू कुमार, प्रिया कुमारी, संदीप उरांव, शिवम कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.