लीड)फ्लैग-शराबखोरी के विरोध में महिलाओं की बैठक

हेडिंग-शराब विक्रेता से तीन हजार व पीने वालों से 1500 रुपये लेंगे एक सप्ताह में महिलाओं ने शराबियों व विक्रेताओं को दी है सुधरने की चेतावनी सूचनादाता को 500 का इनाम दिया जायेगा फोटो 28गिद्दी2-बैठक में उपस्थित महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).शराब विक्रेता से तीन हजार रुपये तथा पीने के दौरान पकडे़ गये लोगों से 1500 रुपये आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:02 PM

हेडिंग-शराब विक्रेता से तीन हजार व पीने वालों से 1500 रुपये लेंगे एक सप्ताह में महिलाओं ने शराबियों व विक्रेताओं को दी है सुधरने की चेतावनी सूचनादाता को 500 का इनाम दिया जायेगा फोटो 28गिद्दी2-बैठक में उपस्थित महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).शराब विक्रेता से तीन हजार रुपये तथा पीने के दौरान पकडे़ गये लोगों से 1500 रुपये आर्थिक दंड लिया जायेगा. इसकी सूचना देने वालों को 500 रुपये इनाम दिया जायेगा. यह निर्णय गिद्दी बस्ती मंडाटांड़ की महिलाओं ने रविवार को बैठक कर लिया. महिलाओं के इस निर्णय से शराब विक्रेता व शराब सेवन करने वालों में हड़कंप है. बैठक में महिलाओं ने शराब विक्रेता व पीने वालों को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर अपने को सुधार नहीं करेंगे, तो महिलाएं कार्रवाई पर उतरेंगी. महिलाओं ने कहा कि इस इलाके में शराब के बढ़ते प्रचलन से परिवार व समाज टूट रहा है. शराबखोरी के कारण कई लोगों की जान चली गयी है. शराब की लत युवकों में भी बढ़ रही है. महिलाओं ने कहा कि इसके बढ़ते प्रचलन से महिलाएं भी अपने को असुरक्षित महसूस करती है. उन्हें घर से बाहर निकलने पर कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. बैठक की अध्यक्षता मीना देवी ने की. बैठक में बलबिंदर कौर, शीतला देवी, मैना देवी, दीपा देवी, बसंती देवी, सबिता देवी, मीना देवी, लाछो देवी, आशा देवी, रेखा देवी, आरती देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version