डंपर ऑपरेटर को दी गयी विदाई

फोटो 28गिद्दी3-वनभोज सह विदाई समारोह में उपस्थित लोग गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी परियोजना में विदाई समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी अब्दुल नजीब को विदाई दी गयी. गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने कहा कि अब्दुल नजीब डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं. मौके पर प्रेमकुमार, पीसी सिंह, केके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:02 PM

फोटो 28गिद्दी3-वनभोज सह विदाई समारोह में उपस्थित लोग गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी परियोजना में विदाई समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी अब्दुल नजीब को विदाई दी गयी. गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने कहा कि अब्दुल नजीब डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं. मौके पर प्रेमकुमार, पीसी सिंह, केके दत्ता, मनोज पांडेय, संदीप, एसके सिंह, एके सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, जावेद परवेज, रोहित, किशोर बेदिया, विजय सिंह, जगदल्ला, मुन्ना, जुनैद, एसएम मोदी, मो वसीम, पीआर मिश्रा, पुना राजा, रीत कपूर, मो असलम, जीतेंद्र, मंटू, उत्तम, सत्येंद्र चौहान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version