पीटीपीएस डैम पर जुट रहे हैं सैलानी
समाचार का फोटो फाइल 28पीटीआर-सी में नौक बिहार करते सैलानी, 28पीटीआर-डी में डैम पर जुटे सैलानीपतरातू.पीटीपीएस डैम पर पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ जुट रही है. खास कर रविवार के दिन क्षेत्र के रांची, रामगढ़, भुरकुंडा, सौंदा डी, सयाल, उरीमारी आदि क्षेत्र से भारी संख्या में सैलानी पीटीपीएस डैम पर जुट रहे हैं. […]
समाचार का फोटो फाइल 28पीटीआर-सी में नौक बिहार करते सैलानी, 28पीटीआर-डी में डैम पर जुटे सैलानीपतरातू.पीटीपीएस डैम पर पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ जुट रही है. खास कर रविवार के दिन क्षेत्र के रांची, रामगढ़, भुरकुंडा, सौंदा डी, सयाल, उरीमारी आदि क्षेत्र से भारी संख्या में सैलानी पीटीपीएस डैम पर जुट रहे हैं. जैसे-जैसे एक जनवरी का दिन निकट आता जा रहा है सैलानियों की भीड़ में भी वृद्धि हो रही है. सैलानी डैम की प्राकृतिक छटा व नौका विहार का लुत्फ ले रहे हैं.