भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च

वसुंधरा वाटिका में हुए दुष्कर्म व हत्या का विरोध फोटो फाइल 28आर-ई-मार्च में शामिल भाकपा माले के समर्थक.रामगढ़.भाकपा माले के जनसंगठन इंकलाबी नौजवान सभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को वसुंधरा वाटिका में हुए दुष्कर्म व हत्या को लेकर विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च भाकपा माले जिला कार्यालय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:02 PM

वसुंधरा वाटिका में हुए दुष्कर्म व हत्या का विरोध फोटो फाइल 28आर-ई-मार्च में शामिल भाकपा माले के समर्थक.रामगढ़.भाकपा माले के जनसंगठन इंकलाबी नौजवान सभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को वसुंधरा वाटिका में हुए दुष्कर्म व हत्या को लेकर विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च भाकपा माले जिला कार्यालय से शुरू हो कर मेन रोड, सुभाष चौक, पुराना बस पड़ाव, छावनी परिषद कार्यालय, नया बस पड़ाव होते हुए सुभाष चौक पर आकर समाप्त हुआ. रजरप्पा के थाना प्रभारी का उदासीन रवैया रहा है. वक्ताओं ने बलात्कारियों की अविलंब गिरफ्तारी व थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. विरोध मार्च का नेतृत्व माले जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, इनौस के अमल कुमार, लालमोहन मुंडा, सरयु बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, महादेव मांझी, जयनंदन गोप व देवकीनंदन बेदिया ने किया. मौके पर लाका बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, कमलेश बेदिया, राजेंद्र राम, अनवर अंसारी, बहादुर बेदिया, रूपा बेसरा, जयवीर हांसदा, मानकी टुडू, फुलचंद करमाली, निजाम अंसारी, नीता बेदिया, झूमा देवी, लालकुमार बेदिया, जगदीश बेदिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version