निजीकरण रोकने के लिए एक हों

रामगढ़ : नयीसराय स्थित माइंस रेस्क्यू के सभागार में कोयला उद्योग में कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियनों का केंद्र सरकार के निजीक रण को लेकर कंवेशन का आयोजन किया गया. कंवेशन की अध्यक्षता पूर्व सांसद सह वरिष्ठ मजदूर नेता रमेंद्र कुमार ने की. श्री कुमार ने कहा कि कोयला उद्योग को निजीकरण से रोकने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:23 AM
रामगढ़ : नयीसराय स्थित माइंस रेस्क्यू के सभागार में कोयला उद्योग में कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियनों का केंद्र सरकार के निजीक रण को लेकर कंवेशन का आयोजन किया गया. कंवेशन की अध्यक्षता पूर्व सांसद सह वरिष्ठ मजदूर नेता रमेंद्र कुमार ने की. श्री कुमार ने कहा कि कोयला उद्योग को निजीकरण से रोकने के लिए एकता की जरूरत है. देशव्यापी पांच दिनी हड़ताल छह जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगी.
कई सवालों को लेकर संयुक्त मोरचा की है हड़ताल : कंवेशन के माध्यम से बताया गया कि कोयला खदान को बचाने, उद्योग को निजीकरण से रोकने, कोल इंडिया का विनिवेश एवं पुनर्गठन पर रोक लगाने, बड़े पैमाने पर जारी आउट सोसिर्ंग को बंद कराने, कार्यरत सभी ठिका मजदूरों को स्थायी कराने, बहाली पर रोक हटाने, खाली पदों को भरने, शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य एवं काम करने से लाचार मजदूरों के बदले उसके आश्रितों को बहाल करने, वर्ष 2014 से लागू भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 को सख्ती से लागू कराने सहित अन्य सवालों पर हड़ताल के माध्यम से आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया.