दोहरे चरित्र के कार्यकर्ताओं के कारण हार : जगेश्वर प्रजापति
कुजू. मांडू विधानसभा के भाजपा मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिन्हा ने भाजपा प्रत्याशी की हार को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा में प्रत्याशी कुमार महेश सिंह को आपार जनसमर्थन मिला है. लेकिन इसमें भी कई कार्यकर्ताओं ने भितरघात किया है. जिसके कारण मांडू से भाजपा प्रत्याशी की हार […]
कुजू. मांडू विधानसभा के भाजपा मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिन्हा ने भाजपा प्रत्याशी की हार को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा में प्रत्याशी कुमार महेश सिंह को आपार जनसमर्थन मिला है. लेकिन इसमें भी कई कार्यकर्ताओं ने भितरघात किया है. जिसके कारण मांडू से भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है. वैसे भितरघात कार्यकर्ताओं का चेहरा जनता के सामने आ गया है. अब उनके द्वारा झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी के हिमायती बनने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने कहा कि कुछ वरिष्ठ नेताओं के दोहरे चरित्र के कारण यहां के प्रत्याशी की हार हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी आला कमान से पार्टी विरोधी में नियुक्त नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गयी है.
