गिरजानंदन पांडेय की पुण्यतिथि मनी

भदानीनगर. जीएम बाल विकास विद्यालय, पटेल नगर में शिक्षाविद गिरजानंदन पांडेय की 14 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन जुबिली कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके दास, विद्यालय सचिव कृष्णनंदन पांडेय, कवि कुलानंद पांडेय, व्यवस्थापक अभय नंदन पांडेय, अवकाश प्राप्त शिक्षक जेएन मिश्रा ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

भदानीनगर. जीएम बाल विकास विद्यालय, पटेल नगर में शिक्षाविद गिरजानंदन पांडेय की 14 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन जुबिली कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके दास, विद्यालय सचिव कृष्णनंदन पांडेय, कवि कुलानंद पांडेय, व्यवस्थापक अभय नंदन पांडेय, अवकाश प्राप्त शिक्षक जेएन मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व स्व पांडेय की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि स्व पांडेय 1956 से 1992 तक कोयलांचल के प्रथम व उस वक्त के एक मात्र विद्यालय के स्थापन काल से ही प्रधानाध्यापक के रूप में अपनी सेवा दी थी. मंच संचालन विद्यालय प्रभारी प्राचार्या विद्योत्तमा कुमारी ने किया. इस अवसर पर प्राचार्य फादर साजू, धनंजय अग्रवाल, सुरेंद्र पांडेय, निवारण सिंह, बसंत लाल, रवि अग्रवाल, दीपक राम, बृजमोहन, प्रदीप शर्मा, पूजा श्रीवास्तव, रिंकी देवी, संगीता देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी, संजय पासवान आदि उपस्थित थे.सफल बनाने में रहा योगदान.आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका मीनाक्षी प्रसाद, ज्योति, मिस डॉली, नूतन, दिव्या, विद्योतमा कुमारी, श्वेता, नीतू सिंह, गीता, संगीत शिक्षक दिनेश पांडेय आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version