…मुख्यमंत्री को दी गयी बधाई

29बीएचयू-8-बैठक में जुटे लोग.भदानीनगर. रघुवर दास के झारखंड का मुख्यमंत्री बनने पर भाजपाइयों में हर्ष का माहौल है. कोल कंपनी में भाजपा महिला मोरचा की शोभा देवी की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष किरण देवी के संचालन में बैठक हुई. बैठक में रघुवर दास को बधाई दी गयी. कहा गया कि आनेवाले दिनों में मुख्यमंत्री श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

29बीएचयू-8-बैठक में जुटे लोग.भदानीनगर. रघुवर दास के झारखंड का मुख्यमंत्री बनने पर भाजपाइयों में हर्ष का माहौल है. कोल कंपनी में भाजपा महिला मोरचा की शोभा देवी की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष किरण देवी के संचालन में बैठक हुई. बैठक में रघुवर दास को बधाई दी गयी. कहा गया कि आनेवाले दिनों में मुख्यमंत्री श्री दास के नेतृत्व में भाजपा नीत सरकार विकास की नयी गाथा लिखेगी. साथ ही सूबे में रोजगार सहित सभी तबकों को सरकारी लाभ मिलेगा. बैठक में इंदू देवी, ललिता देवी, सरस्वती देवी, मनीषा देवी, कुलवती देवी, सुशीला देवी, बीरसी देवी, गुरमीत कौर, मुक्ता देवी के अलावा रामजी मुंडा, ग्रंथी बाबा जीत सिंह, सुधीर पंडित, पुरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, मनोज सिन्हा, संजीत सिन्हा, मंटू राय आदि उपस्थित थे. इधर, शंकर विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, लालमनी ठाकुर, सहजनाथ बेदिया, जगमोहन बेदिया, अनूप ठाकुर, राजदीप ठाकुर आदि भाजपाइयों ने भी रघुवर दास को बधाई दी है. दूसरी ओर, सुंदर नगर में भाजपाइयों ने बैठक कर रघुवर दास को बधाई दी. बैठक में सूरज शर्मा, गौतम पात्रा, मलय पात्रा, सुमन सिन्हा, संजय प्रसाद, गिरी, सोनू कुमार आदि शामिल थे. बैठक में क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती पर नाराजगी जतायी गयी. कहा गया कि बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. लोड शेडिंग में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version