..ठंड ने ली एक और वृद्ध की जान
29बीएचयू-10-शव पर विलाप करते परिजन.भदानीनगर. पतरातू प्रखंड अंतर्गत चैनगड़ा पंचायत के गेरवाटांड़ गांव में एक और वृद्ध घुनर उरांव (70) की मौत सोमवार की सुबह ठंड से हो गयी है. इससे दो-तीन दिन पहले गांव के ही बरजू उरांव की भी मौत ठंड से हो गयी थी. घुनर को ठंड लगने की पुष्टि इलाज कर […]
29बीएचयू-10-शव पर विलाप करते परिजन.भदानीनगर. पतरातू प्रखंड अंतर्गत चैनगड़ा पंचायत के गेरवाटांड़ गांव में एक और वृद्ध घुनर उरांव (70) की मौत सोमवार की सुबह ठंड से हो गयी है. इससे दो-तीन दिन पहले गांव के ही बरजू उरांव की भी मौत ठंड से हो गयी थी. घुनर को ठंड लगने की पुष्टि इलाज कर रहे कोल कंपनी भदानीनगर के चिकित्सक डॉ सुरेंद्र सिन्हा ने की है. घुनर के निधन पर प्रमुख फोचवा देवी, मुखिया धनिया देवी, उप मुखिया बालेश्वर करमाली सहित बालदेव उरांव, दशरथ उरांव, बहादुर उरांव, किशोर उरांव, रवि उरांव, अजय, महावीर, आनंद आदि ने शोक जताया है. साथ ही प्रखंड अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्र में कंबल वितरण करने व अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.