..गैंग रेप मामले का उदभेदन हो : विधायक

योगेंद्र रजरप्पा थाना पहुंचेफोटो फाइल : 29 चितरपुर एमरजरप्पा थाना पहुंचे विधायक योगेंद्ररजरप्पा. गोमिया के नव निर्वाचित झामुमो विधायक योगेंद्र महतो सोमवार को रजरप्पा थाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो के साथ बातचीत की. उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि वसुंधरा वाटिका होटल में हुए गैंग रेप मामले का शीघ्र उदभेदन हो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

योगेंद्र रजरप्पा थाना पहुंचेफोटो फाइल : 29 चितरपुर एमरजरप्पा थाना पहुंचे विधायक योगेंद्ररजरप्पा. गोमिया के नव निर्वाचित झामुमो विधायक योगेंद्र महतो सोमवार को रजरप्पा थाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो के साथ बातचीत की. उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि वसुंधरा वाटिका होटल में हुए गैंग रेप मामले का शीघ्र उदभेदन हो. साथ ही दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अभियुक्तों पर चार्जशीट दाखिल करे ताकि अभियुक्तों को कोई कानूनी लाभ नहीं मिल सके. उन्होंने कहा कि होटल में लगाये गये सी सी टीवी फुटेज से भी आरोपितों का शिनाख्त करे. उन्होंने कहा कि यह मामला काफी संवेदनशील है और दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाये. इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उधर थाना से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में विधायक श्री महतो ने कहा कि इस तरह की जघन्य कुकर्म की घटना का खुलासा होना चाहिए. अन्यथा झामुमो आंदोलन करेगा.

Next Article

Exit mobile version