..कृष्णा, अभिजीत, आदिति कुमिते में सफल

29बीएचयू-4-प्रमाण पत्र लेती कराटेकार.नयानगर (बरकाकाना). रेलवे रिक्रियेशन क्लब बरकाकाना में चल रहे इंटर डोजो कराटे चैंपियनशिप का समापन पुरस्कार वितरण के साथ कर दिया गया. समापन सामारोह में मुख्य अतिथि एटीएम बरकाकाना सरस्वती चंद्र उपस्थित थे. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. चैंपियनशिप मुकाबले के सब जूनियर कुमिते में प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

29बीएचयू-4-प्रमाण पत्र लेती कराटेकार.नयानगर (बरकाकाना). रेलवे रिक्रियेशन क्लब बरकाकाना में चल रहे इंटर डोजो कराटे चैंपियनशिप का समापन पुरस्कार वितरण के साथ कर दिया गया. समापन सामारोह में मुख्य अतिथि एटीएम बरकाकाना सरस्वती चंद्र उपस्थित थे. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. चैंपियनशिप मुकाबले के सब जूनियर कुमिते में प्रथम कृष्णा, द्वितीय कुंदन, तृतीय रोहित व रवि, बी बाल वर्ग में प्रथम अभिजीत, द्वितीय स्वयं, तृतीय कृष्णा रोहित, बालिका सब जूनियर में प्रथम अदिती, द्वितीय मानसी, तृतीय रिषिका व अवणी, सब जूनियर काता में प्रथम स्वयं, द्वितीय अभिजीत, तृतीय आयुष व अर्पित, कैडेट बालिका कुमिते में प्रथम अंकिता, द्वितीय कुमकुम, तृतीय स्नेहा व नैंसी, काता बालक वर्ग में प्रथम चंदन, द्वितीय विराज, तृतीय अभिनव व अमन सहित सैकड़ों विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सेंसी शशि पांडेय, गौरी शंकर महतो, चंद्रशेखर करमाली, संजय सोनकर, सुमित कुमार, शेखर कुमार, विनय रंजन, राहुल पांडेय, धृति बोस, अरूण कुमार साव, युक्ति राणा, काजल रानी, अमल नायक, तृप्ति सिंह, प्रदीप हांसदा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version