कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल
रामगढ़. फोरलेन कोठार के समीप आई-10 नंबर जेएच01एएफ-1897 बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में कार पर सवार चार लोग घायल हो गये. जब तक एनएचएआई की गश्ती दल को सूचना मिली तबतक उस पर सवार घायल लोग किसी गाड़ी से लिफ्ट लेकर रांची की ओर चले गये. सुबह पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद […]
रामगढ़. फोरलेन कोठार के समीप आई-10 नंबर जेएच01एएफ-1897 बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में कार पर सवार चार लोग घायल हो गये. जब तक एनएचएआई की गश्ती दल को सूचना मिली तबतक उस पर सवार घायल लोग किसी गाड़ी से लिफ्ट लेकर रांची की ओर चले गये. सुबह पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद पुुलिस कार को जब्त कर थाना लायी है. कार के सीसा पर शादी का स्टीकर लगा हुआ है. जिसमें 29 दिसंबर को शंकर वेडस अंजना लिखा हुआ है. साथ ही ह्यूमन राईटस का भी स्टीकर सटा हुआ है. पुलिस कार की सत्यता की जांच कर रही है.