राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने जांच की
रामगढ़. दिल्ली से आयी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दल ने रामगढ़ एसडीओ कार्यालय पहुंच कर तोपा में कोयले के अवैध खनन के दौरान हुए मौत तथा कुजू हाजत में बंद एक व्यक्ति की हुई मौत की जांच की. देर संध्या मानवाधिकार आयोग की दो सदस्यी दल के सदस्य पीएस राव व इशम सिंह ने 2012 […]
रामगढ़. दिल्ली से आयी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दल ने रामगढ़ एसडीओ कार्यालय पहुंच कर तोपा में कोयले के अवैध खनन के दौरान हुए मौत तथा कुजू हाजत में बंद एक व्यक्ति की हुई मौत की जांच की. देर संध्या मानवाधिकार आयोग की दो सदस्यी दल के सदस्य पीएस राव व इशम सिंह ने 2012 में तोपा कोलियरी में अवैध खनन के दौरान हुए पांच लोगों की मौत के संबंध में की गयी प्रशासनिक जांच की रिपोर्ट एसडीओ केके राजहंस से लिया. साथ ही आयोग के सदस्यों ने डीआरडीए निदेशक प्रदीप कुमार प्रसाद से भी जानकारी ली कि सरकार द्वारा बहुत सारी विकास योजना चलायी जाती है तो भी लोग अवैध खनन में क्यों जुड़े हुए हैं. इसके अलावा दल के लोगों ने कुजू ओपी हाजत में बंद एक व्यक्ति के मौत के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ जांच में प्रगति की भी जानकारी ली. उस समय के तत्कालीन मांडू अंचल पुलिस निरीक्षक व वर्तमान रामगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिन्हा से भी इस मामले की जानकारी ली. दल के सदस्य रामगढ़ एसडीओ ऑफिस से कुजू जीएम कार्यालय के लिए रात में रवाना हो गये.