जनता को निराश नहीं करेंगे

कैबिनेट मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का जगह-जगह हुआ स्वागत रामगढ़ : प्रदेश में पहली बार बहुमत की सरकार बना है. सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी. उक्त बातें राज्य के कैबिनेट मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुभाष चौक पर स्वागत करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:01 AM
कैबिनेट मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का जगह-जगह हुआ स्वागत
रामगढ़ : प्रदेश में पहली बार बहुमत की सरकार बना है. सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी. उक्त बातें राज्य के कैबिनेट मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुभाष चौक पर स्वागत करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि सरकार विकास की योजनाओं को पूरा करने को प्राथमिकता देगी.
मंत्री का रामगढ़ आगमन पर टॉल प्लाजा से शुरू किया गया. इसके बाद दोहाकातू, कांकेबार, टायर मोड़, कॉलेज गेट, राजीव सिनेमा, प्रखंड कार्यालय, बिजूलिया शिव मंदिर, नेहरू रोड मोड़, सुभाष चौक, जिला पार्टी कार्यालय, चट्टी बाजार, बाजारटांड, कैथा मोड़, कोठार मोड़, छतरमांडू आदि स्थानो पर भाजपा-आजसू कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया.
इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के द्वारा मालापहनाकर स्वागत किया गया. पटाखे फोड़े गये व मिठाइयां बांटी गयी. स्वागत करनेवालों में आजसू नगर अध्यक्ष धमेंद्र साव भोपाली, बिट्ट सिंह चंडोक, बिमल बुधिया, अरूण कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, डब्लू महतो, डॉ संजय सिंह, वरुण सिंह, गांधी सिंह, रंजीत पांडेय, संतराज पासवान, दिवाकर सिंह,जगदीश शर्मा, राजीव रंजन प्रसाद, प्रेम विश्वकर्मा, अभिमन्यु कुशवाहा, देवा महतो, चिंतामनी पटेल, अनुज तिवारी, अनुज अग्रवाल, एजाज अहमद, फारूक, आशीष कुमार सिन्हा, दीपक अग्रवाल, प्रदीप सिंह, जीतू, संदीप महतो, आजाद सिंह, मुन्ना प्रसाद, अंकित सिंह, राहुल देव गोस्वामी, विजय अग्रवाल, संजीव सिंह संजू, रविंद्र सिंह छाबड़ा, प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, जगजीत सिंह सोनी, विशाल कुमार, परशुराम शर्मा, रामबाबू, मनजी सिंह, महेंद्र मोदी, संजीव सिंह टीपू, त्रिभुवन प्रसाद, दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह. पिंकू चौधरी, विभन सिंह, निरज मंडल, बबलू मोदी, जर्नादन राम, विनय सिंह टुंडा, गंगा भगत, रंजीत पांडेय, प्रो पूर्णकांत कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल थे. इससे पूर्व जिला सचिव मनोज कुमार महतो, मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, मुखिया कलावती देवी, लालबिहारी महतो आदि के द्वारा टॉल प्लाजा पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का स्वागत पटाखा फोड़कर व मालापहनाकर किया गया.

Next Article

Exit mobile version