लीड) चोपादारु घाटी से ट्रक सहित 25 हजार की लूट

अपराधियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कीगोला पुलिस कर रही है मामले की जांच गोला.गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपादारू घाटी से सोमवार की रात लगभग 12 बजे अपराधियों ने एलपीजी ट्रक व ड्राइवर से 25 हजार रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ट्रक चालक छपरा निवासी मुन्ना सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

अपराधियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कीगोला पुलिस कर रही है मामले की जांच गोला.गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपादारू घाटी से सोमवार की रात लगभग 12 बजे अपराधियों ने एलपीजी ट्रक व ड्राइवर से 25 हजार रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ट्रक चालक छपरा निवासी मुन्ना सिंह ने पुलिस को लूट की सूचना दी. बताया जाता है कि 12 चक्का एलपीजी ट्रक (जेएच09भी-0952) रांची से बेरमो जा रहा था. इस बीच सात-आठ अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रूकवाया. अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक चालक को कब्जे में कर लिया. उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व 25 हजार रुपये ले लिये. अपराधी चालक को जंगल में उतार कर ट्रक को बोकारो की ओर लेकर भाग गये. सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस : उधर, चालक मुन्ना सिंह जंगल से भाग कर पेटरवार थाना पहुंच कर लूट की जानकारी दी. पुलिस उसे रात भर पेटरवार थाना में बैठा कर रखी. इस बीच पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी रही. सुबह में चालक को लगभग आठ बजे गोला थाना भेज दिया गया. इसके बाद गोला पुलिस को चालक ने घटना की जानकारी दी. चालक ने बताया कि ट्रक बेरमो के इसमाइल अंसारी का है. इस बाबत गोला पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सत्यता पाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version