अलग- अलग मामले में प्राथमिकी दर्ज
गोला.गोला थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी सिदाम करमाली ने ललिता देवी पर दो बच्चियों के अपहरण का आरोप लगाया है. इसमें सिदाम की पुत्री प्रिया कुमारी (सात वर्ष) , विनोद करमाली की पुत्री प्रतिमा कुमारी (आठ वर्ष) को रस्सी से बांध कर रखने का आरोप है. उधर, ललिता देवी ने भी सुनील साव, फागू करमाली, […]
गोला.गोला थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी सिदाम करमाली ने ललिता देवी पर दो बच्चियों के अपहरण का आरोप लगाया है. इसमें सिदाम की पुत्री प्रिया कुमारी (सात वर्ष) , विनोद करमाली की पुत्री प्रतिमा कुमारी (आठ वर्ष) को रस्सी से बांध कर रखने का आरोप है. उधर, ललिता देवी ने भी सुनील साव, फागू करमाली, सिदाम करमाली, पंचायत समिति सदस्य सीता देवी सहित दस लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों मामले पर जांच -पड़ताल कर रही है.