चोरी की मोबाइल को पहचाना, आज होगी पंचायत

गाना डाउनलोग कराने दुकान गया था युवक दुकान संचालक ने पहचाना मोबाइल पिछले दिन पिंकु मोबाइल दुकान में हुई थी चोरीघाटोटांड़.पिंकु मोबाइल दुकान में गाना डाउन लोड कराने के लिए एक युवक द्वारा लाये गये मोबाइल को दुकानदार ने अपनी दुकान से चोरी गये मोबाइल के रूप में चिह्नत किया है. इस मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

गाना डाउनलोग कराने दुकान गया था युवक दुकान संचालक ने पहचाना मोबाइल पिछले दिन पिंकु मोबाइल दुकान में हुई थी चोरीघाटोटांड़.पिंकु मोबाइल दुकान में गाना डाउन लोड कराने के लिए एक युवक द्वारा लाये गये मोबाइल को दुकानदार ने अपनी दुकान से चोरी गये मोबाइल के रूप में चिह्नत किया है. इस मामले को लेकर 31 दिसंबर को पंचायत बुलायी गयी है. गौरतलब हो कि पिछले माह केदला तीन नंबर पिंकु मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी. इसमें 38 मोबाइल सहित एक एलसीडी की चोरी हो गयी थी. इसी बीच 29 दिसंबर को मोबाइल में गाना डाउनलोड कराने के लिए पिंकु मोबाइल दुकान में एक युवक आया. मोबाइल को देखते ही दुकानदार ने उस मोबाइल को अपनी दुकान से चोरी गये मोबाइल के रूप में चिह्नत किया. युवक ने बताया कि यह मोबाइल उसके होटल मालिक किशुन रजवार ने दिया है. किशुन रजवार रहवन गांव का निवासी है. इस संबंध में किशुन रजवार से पूछने पर उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया विनोद रजवार को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version