लीड) फ्लैग-छावनी परिषद की बैठक में 17 एजेंडों पर चर्चा

हेडिंग-भवन निर्माण के 121 नक्शों की मंजूरी कचरा प्रबंधन कार्य के प्रस्ताव की स्वीकृति26 जनवरी के कार्यक्रमों के लिए एक लाख 25 हजार की मंजूरी छावनी परिषद कर्मियों को मिलेगी वरदीरामगढ़. छावनी परिषद की बैठक मंगलवार को परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर केबीके केशव की अध्यक्षता व मुख्य अधिशासी अधिकारी वीके भाटिया के संचालन में हुई. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

हेडिंग-भवन निर्माण के 121 नक्शों की मंजूरी कचरा प्रबंधन कार्य के प्रस्ताव की स्वीकृति26 जनवरी के कार्यक्रमों के लिए एक लाख 25 हजार की मंजूरी छावनी परिषद कर्मियों को मिलेगी वरदीरामगढ़. छावनी परिषद की बैठक मंगलवार को परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर केबीके केशव की अध्यक्षता व मुख्य अधिशासी अधिकारी वीके भाटिया के संचालन में हुई. बैठक में पूर्व निर्धारित 17 एजेंडों पर विचार -विमर्श किया गया. बैठक में कचरा प्रबंधन कार्य के प्रस्ताव की स्वीकृति मिली. इसके तहत गीला व सूखा कचरा अलग-अलग जमा कर उसे खाद बनाया जायेगा. घर-घर जाकर भी कचरा लिया जायेगा. बैठक में सितंबर से नवंबर माह तक के आय-व्यय के लेखा-जोखा को मंजूरी दी गयी. बैठक में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को आयोजित कार्यक्रमों के लिए एक लाख 25 हजार रुपये की मंजूरी दी गयी. बैठक में भवन निर्माण के 121 नक्शों को मंजूरी दी गयी. छह भवन नक्शों के निर्माण के लिए एक वर्ष का समय दिया गया. बैठक में छावनी परिषद कर्मियों को वरदी देने का निर्णय लिया गया. ग्रुप लैट्रिन, नये-पुराने बस स्टैंड में पड़ाव शुल्क, सब्जी मार्केट से तह बाजारी वसूली व साइकिल स्टैंड शुल्क के लिए डाली गयी निविदा को भी मंजूरी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version