जनता से किये गये वादे पूरे होंगे : जेपी पटेल

करमा में विधायक का अभिनंदन समारोह फोटो फाइल संख्या 30 कुजू बी: संबोधित करते विधायक , 30 कुजू सी : अभिनंदन समारोह में उपस्थित विधायक व अन्य कुजू. मांडू विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के कारण ही यहां की जनता ने हमें फिर से क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका दिया है. जनता से किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

करमा में विधायक का अभिनंदन समारोह फोटो फाइल संख्या 30 कुजू बी: संबोधित करते विधायक , 30 कुजू सी : अभिनंदन समारोह में उपस्थित विधायक व अन्य कुजू. मांडू विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के कारण ही यहां की जनता ने हमें फिर से क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका दिया है. जनता से किये गये वादे को पूरा करने की कोशिश की जायेगी. उक्त बातें मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने मंगलवार को बरकठी में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कही. उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र की जनता के समर्थन देने पर धन्यवाद दिया. इस दौरान विधायक श्री पटेल जमुनिया टांड़, गंभरिया टांड़, बरमसिया, पोचरा डहर, अंसारी मुहल्लाह, साव मुहल्ला, नारायणपुर, उचकाहा, पुरनाडीह, अमरपुर आदि गांव पहुंचे. सभी स्थानों पर उनका अभिनंदन किया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, सचिव संतोष कुमार, राजनाथ महतो, मोहरलाल महतो, हरिशंकर बिहारी, खागेश्वर महतो, खिरोधर महतो, धनेश्वर महतो, मो अयुब, इसमाइल अंसारी, जाकिर हुसैन, महेश महतो, प्रदीप शर्मा, अफजल हुसैन, नासिर अंसारी, हादी अंसारी, दुलारचंद महतो, वकील महतो, तनवीर आलम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version