..किसानों के पास कोई रास्ता नहीं : सैनाथ
रैयत विस्थापित मोरचा की बैठकफोटो 29गिद्दी6-उपस्थित मोर्चा के लोगगिद्दी(हजारीबाग). रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक मंगलवार को गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता सुनील गंझू ने की. बैठक में केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़े-बडे़ पूंजीपतियों के लिए जमीन अधिग्रहण कानून का संशोधन किया है. कौड़ी के दाम में किसानों व रैयतों […]
रैयत विस्थापित मोरचा की बैठकफोटो 29गिद्दी6-उपस्थित मोर्चा के लोगगिद्दी(हजारीबाग). रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक मंगलवार को गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता सुनील गंझू ने की. बैठक में केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़े-बडे़ पूंजीपतियों के लिए जमीन अधिग्रहण कानून का संशोधन किया है. कौड़ी के दाम में किसानों व रैयतों से अब जमीनें ली जायेगी. उन्होंने रैयतों व किसानों से इसके विरोध में आगे आने की अपील की. कहा कि विरोध के अलावा अब किसानों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है. बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी है. सरकार लगातार किसानों व मजदूरों पर हमले कर रही है. जमीन अधिग्रहण कानून किसान विरोधी है. यह कानून उनके हित में नहीं बनाया गया है. इसे लेकर नाराजगी व्यक्त की गयी. कहा गया कि रैयत विस्थापित मोरचा की केंद्रीय बैठक जल्द होगी और आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. बैठक में मोर्चा के रंजीत बेसरा, महादेव महली, आशीष करमाली, प्रकाश महली, गौतम बनर्जी, पप्पू, महावीर बेदिया, जगत बेदिया, मेहीलाल महतो, धनू महतो, अजय महली, उमेश गंझू, सुशील गंझू, जीतू ठाकुर आदि उपस्थित थे.