समाजसेवियों ने किया 111 कंबलों का वितरण
फोटो फाइल संख्या 30 कुजू ई: कंबल वितरण करते कुजू.बढ़ती ठंड को देखते हुए मंगलवार को ओरला बस्ती के समाजसेवियों ने गरीब -असहायों के बीच 111 कंबलों का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके मिश्रा व तोपा पीओ एके सिंह व एसओपी विजय कुमार ने समाजसेवियों के कार्यों की […]
फोटो फाइल संख्या 30 कुजू ई: कंबल वितरण करते कुजू.बढ़ती ठंड को देखते हुए मंगलवार को ओरला बस्ती के समाजसेवियों ने गरीब -असहायों के बीच 111 कंबलों का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके मिश्रा व तोपा पीओ एके सिंह व एसओपी विजय कुमार ने समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की. डॉ नदीम अनवर ने सात जनवरी को तोपा चिकित्सालय में लगनेवाले नि:शुल्क जांच शिविर की जानकारी दी. इस अवसर पर डीके सिन्हा, रंजीत कुमार, संजय कुमार सिंह, मुखिया निर्मल करमाली, सर्वेश चंद्रा, प्रवीण मेहता, राजेंद्र कुशवाहा, रणधीर सिंह, सर्वेश सिंह, हरिशंकर प्रसाद, हरिशंकर साहू आदि उपस्थित थे.