डांस प्रतियोगिता आज, कई कार्यक्रम होंगे

चंद्रप्रकाश प्रकाश चौधरी होंगे मुख्य अतिथि फोटो फाइल 30आर-सी-तैयारी की जानकारी देते आयोजक समिति के लोग.रामगढ़.कैथा स्थित छोटानागपुर उच्च विद्यालय प्रांगण में चौथा राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह नागपुरी आरकेस्ट्रा का आयोजन नव वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर किया जायेगा. कैथा में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजन कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

चंद्रप्रकाश प्रकाश चौधरी होंगे मुख्य अतिथि फोटो फाइल 30आर-सी-तैयारी की जानकारी देते आयोजक समिति के लोग.रामगढ़.कैथा स्थित छोटानागपुर उच्च विद्यालय प्रांगण में चौथा राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह नागपुरी आरकेस्ट्रा का आयोजन नव वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर किया जायेगा. कैथा में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता में देश के छह राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में प्रदेश के नामी संगीतकार इवनेश, प्रीतम, मजबूर खान, सुमन, मुस्कान व अनीता की भागीदारी होगी. मुख्य अतिथि राज्य के कैबिनेट मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी हैं. मौके पर कमेटी संयोजक डब्लू महतो, सचिव संदीप महतो, कोषाध्यक्ष मुन्नीनाथ महतो, झुमा बाबू, खेमलाल महतो, त्रिभुवन महतो, प्रवीण, अमित, अरविंद, अजय, धनंजय, नेमधारी महतो, नारेंद्र महतो, रवि करमाली, महादेव बेदिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version