आर्यन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बी की टीम विजयी

फोटो फाइल 30आर-बी-शतक बनाने वाले खिलाड़ी.रामगढ़. इफिको मैदान में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व आइजे मेहरा ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत मैच खेले जा रहे हैं. मंगलवार को आर्यन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (बी) बनाम एमसीसी सांडी की टीम के बीच मैच खेले गये. आर्यन स्पोर्ट्स क्लब 35 ओवरों में दो विकेट खोकर 241 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

फोटो फाइल 30आर-बी-शतक बनाने वाले खिलाड़ी.रामगढ़. इफिको मैदान में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व आइजे मेहरा ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत मैच खेले जा रहे हैं. मंगलवार को आर्यन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (बी) बनाम एमसीसी सांडी की टीम के बीच मैच खेले गये. आर्यन स्पोर्ट्स क्लब 35 ओवरों में दो विकेट खोकर 241 रन बनाये. आर्यन स्पोर्ट्स टीम की ओर से विनीत राज ने 116 रन तथा एन सिंह ने 100 रन बनाये. एमसीसी सांडी की टीम 33.2 ओवर में अपने सभी विकेट खो कर 195 रन बनायी.

Next Article

Exit mobile version