घर में घुस कर मारपीट करने की शिकायत
थाना में दिया आवेदन रामगढ़.कांकेबार निवासी प्रमिला देवी ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर कांकेबार के कुछ लोगों पर घर में घुस कर मारपीट करने, आलमीरा से छह हजार रुपये तथा सोने की चैन लूट लेने का आरोप लगाया है. आवेदन मे प्रमिला देवी ने लिखा है कि मंगलवार को वह घर में खाना बना […]
थाना में दिया आवेदन रामगढ़.कांकेबार निवासी प्रमिला देवी ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर कांकेबार के कुछ लोगों पर घर में घुस कर मारपीट करने, आलमीरा से छह हजार रुपये तथा सोने की चैन लूट लेने का आरोप लगाया है. आवेदन मे प्रमिला देवी ने लिखा है कि मंगलवार को वह घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान चूड़ामण महतो, हरिदास महतो चार-पांच लोगों के साथ घर में घुस गये. हल्ला करने पर वे लोग मेरे साथ गलत व्यवहार किये. वे लोग आलमीरा में रखे छह हजार रुपये व सोने की चेन को छीन लिया. उनके पुत्र की भी पिटाई की. बचाने आये मेरे चेचेरे देवर की भी पिटाई की. बाद में लोगों के जुटने पर गाली-गलौज करते हुए आरोपी भाग गये.