निर्मला करेगी क्षेत्र का चहुंमुखी विकास : अमित

भुरकुंडा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित कुमार ने कहा है कि बड़कागांव की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगी. चुनाव के वक्त निर्मला देवी ने जनता से जो वादे किये थे, उसे हर हाल में पूरा करने का काम इनके द्वारा किया जायेगा. योगेंद्र साव ने अपने कार्यकाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:44 AM
भुरकुंडा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित कुमार ने कहा है कि बड़कागांव की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगी. चुनाव के वक्त निर्मला देवी ने जनता से जो वादे किये थे, उसे हर हाल में पूरा करने का काम इनके द्वारा किया जायेगा. योगेंद्र साव ने अपने कार्यकाल के दौरान कई गांवों में बिजली, सड़क, सिंचाई जैसी सुविधाओं को धरातल पर उतारा था.
जनता ने जो निर्मला देवी से उम्मीद लगायी है, वह जरूरी पूरी होगी. उन्होंने बड़कागांव विस क्षेत्र के तमाम मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनके एक-एक कीमती वोट से ही निर्मला देवी की जीत तय हो सकी है. दूसरी ओर, सौंदा बस्ती के लोगों ने अमित कुमार को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने की मांग की है. मांग करनेवालों में कृष्णा प्रसाद, सोहन प्रसाद, जनक प्रसाद, गुलाब प्रसाद, संजय प्रसाद, पप्पू, राजेश, संजय, पुरू मुंडा, दिलीप गिरी, दीपक गिरी, मनोज साव, शशि कन्हाई, गणोश साव, अजय कुमार, सुरेंद्र साव, सुबोध कुमार, वीरेंद्र, दिनेश साव, तिलेश्वर प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद, धनेश्वर प्रसाद, राजेश गुप्ता, कुणाल, सुमित, संजय, कुलदीप, संदीप, मनोहर, राकेश, पृथ्वी, शशि प्रसाद, मिंटू, अरुण शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version