सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी को दी गयी विदाई
फोटो फाइल संख्या 31 कुजू ए : विदाई देते सीसीएलकर्मी चैनपुर.सारूबेड़ा परियोजना के 3सी खदान में बुधवार को सपोर्ट मिस्त्री के पद पर कार्यरत सीसीएलकर्मी सोहन मांझी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. लोगों ने सोहन मांझी को बुके देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी क […]
फोटो फाइल संख्या 31 कुजू ए : विदाई देते सीसीएलकर्मी चैनपुर.सारूबेड़ा परियोजना के 3सी खदान में बुधवार को सपोर्ट मिस्त्री के पद पर कार्यरत सीसीएलकर्मी सोहन मांझी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. लोगों ने सोहन मांझी को बुके देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी क ा एक हिस्सा है. सभी को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. मौके पर सेफ्टी ऑफिसर आरआर पांडेय, अमरेंद्र कुमार, विजय एक्का, टीरू मांझी, सुरेंद्र चौहान, सीडी चौहान, हरी चौहान, दिनेश करमाली, ठाकुर मुंडा, शिव कुमार, कार्तिक महतो आदि उपस्थित थे.