महिला की पिटाई, दो हिरासत में

गिद्दी (हजारीबाग) : बात–बात में बहस होने पर हेसालौंग माइंस में कुछ लोगों ने महिला की डंडे से पिटाई कर दी. इससे वह घायल हो गयी है. सिर में चोट लगी है. घायल महिला का इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया. दो अन्य लोगों को भी चोट लगी है. यह घटना मंगलवार रात की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 2:41 AM

गिद्दी (हजारीबाग) : बातबात में बहस होने पर हेसालौंग माइंस में कुछ लोगों ने महिला की डंडे से पिटाई कर दी. इससे वह घायल हो गयी है. सिर में चोट लगी है. घायल महिला का इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया. दो अन्य लोगों को भी चोट लगी है. यह घटना मंगलवार रात की है.

इस संबंध में घायल महिला विलासो देवी ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है. इस संबंध में पुलिस ने मनोज महली भोले बैठा को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, हेसालौंग माइंस के राजू करमाली अपनी पत्नी को लेकर दशरथ महली के साथ बात कर रहा था.

बात बढ़ गयी और दोनों के बीच में नोकझोंक होने लगी. राजू के पिता लुरकू करमाली, मौसी विलासो देवी बहन मिक्की कुमारी बीच बचाव करने पहुंचे. इसी दौरान विश्वनाथ महली, भोले बैठा, मनोज महली, मुनूवा देवी आदि ने उनलोगों पर लाठी, डंडा से प्रहार कर दिया. डंडा लगने से विलासो देवी का सिर फट गया, जबकि लुरकू मिक्की कुमारी को भी चोट लगी है.

लुरकू करमाली ने भी गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की. लुरकू करमाली ने आरोप लगाया कि मनोज महली भोले बैठा आदि की मारपीट करने की आदत बन गयी है. कुछ दिनों के अंदर उनलोगों ने कई लोगों के साथ मारपीट की है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version