समस्याओं का होगा निराकरण : निर्मला देवी

(बरकाकाना).बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक निर्मला देवी ने बुधवार को पतरातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला. जुलूस की शुरुआत कंडेर पंचायत से हुई. मौके पर निर्मला देवी ने कहा कि जनता ने उन पर विश्वास जताया है. जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:03 PM

(बरकाकाना).बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक निर्मला देवी ने बुधवार को पतरातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला.

जुलूस की शुरुआत कंडेर पंचायत से हुई. मौके पर निर्मला देवी ने कहा कि जनता ने उन पर विश्वास जताया है. जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर किया जायेगा. जुलूस पूर्वी क्षेत्र के कंडेर, कच्चुदाग, सिउर, सिद्घवारखुर्द, तेलियातू, पीरी, बरकाकाना, नयानगर, दुर्गी, मसमोहना, घुटूवा, केलूवापतरा, हेहल, चैनगड़ा आदि गांवों से गुजरा. विधायक ने लोगों का अभिनंदन किया. जुलूस में शफीक अंसारी, जितेंद्र सिंह, बंटी अंसारी, राजेश कुमार, एन अंसारी, लियाकत अंसारी, शरीफ अंसारी, रामा ठाकुर, सुभाष राणा, अरविंद सिंह, फुरकान अंसारी, इरशाद अंसारी, मास्टर मो गुलजार, आशिक अंसारी, जिकरूल्लाह अंसारी, इरशाद आलम, अमरूल अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version