एसटी एससी ओबीसी कर्मियों को प्रमोशन देने पर विमर्श

उरीमारी.ऑल इंडिया एसटी एससी ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल की बैठक सयाल में बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता मोहन मांझी ने की. संचालन आइडी नायक ने की. बैठक में मुख्य अतिथि काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष बृजकिशोर पासवान उपस्थित थे. बैठक में बरका-सयाल सीसीएल एरिया में मैन पावर बजट के अनुसार एसटी एससी ओबीसी कर्मियों को प्रमोशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:03 PM

उरीमारी.ऑल इंडिया एसटी एससी ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल की बैठक सयाल में बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता मोहन मांझी ने की. संचालन आइडी नायक ने की.

बैठक में मुख्य अतिथि काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष बृजकिशोर पासवान उपस्थित थे. बैठक में बरका-सयाल सीसीएल एरिया में मैन पावर बजट के अनुसार एसटी एससी ओबीसी कर्मियों को प्रमोशन देने के मामले पर चर्चा की गयी. कहा गया कि एरिया व शाखा के सचिव प्रबंधन से मिल कर रोस्टर रूटीन जांच करेंगे.

बैठक में 10 जनवरी को भुरकुंडा में ट्रेकर स्टैंड के समीप डॉ आंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई का निर्णय लिया गया. 28 जनवरी को एनके एरिया में काउंसिल का वार्षिक सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय हुआ. बैठक में बैजनाथ राम, कौलेश्वर मांझी, सोमर राम, एन राम, केश्वर राम, सुमन राम, एचके कुल्लू, रामटहल पासवान, सुदेश राम, मुंदरी राम, कृष्णा राम, आत्माराम राय, विजय प्रसाद, जगत नारायण, तिवारी बेदिया, सदन राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version